May 2, 2024

एक्शन एड एसोसिएशन के द्वारा बाल श्रम के विरुद्ध बिहार अभियान के अंतर्गत निकला गया प्रभात फेरी

Read Time:2 Minute, 22 Second

राज्य भर में श्रम संसाधन विभाग, बाल श्रमिक आयोग, यूनिसेफ, एवं एक्शन एड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे बाल श्रम के विरुद्ध बिहार अभियान के अंतर्गत प्रखंड बारसोई में रघुनाथपुर के वार्ड नम्बर 07 में चलाये जा रहे बाल मैत्री सह अधययन केंद्र के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकला गया। प्रभात फेरी के माध्यम से गाँव, मोहल्ला, एवं चौक- चौराहों में बाल श्रम के खिलाफ नारा लगाकर, हांथों में पोस्टर लेकर, बैनर के द्वारा लोगों में जन जागरूकता अभियान किया गया। ग्रामीणों में बाल श्रम के विरुद्ध वार्तालाप को बढ़वा देने, चाइल्ड लाइन के हेल्प नंबर 1098 पर बाल श्रम की सूचना देने तथा चाइल्ड लाइन के हेल्प नंबर के महत्व को समझने, बच्चो को शिक्षा से जोड़ने, शिक्षा के महत्व को समझने, बाल श्रम पर कानूनी प्रावधानों तथा दंड एवं जुर्माना आदि पर विस्तृत समझ विकसित करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। बच्चों के द्वारा पोस्टर-बैनर पर लिखे हुए रोचक एवं चिंतन योग्य श्लोगन एवं नारों के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उक्त प्रभात फेरी में एक्शन ऐड एशोसिएशन के प्रतिनिधि प्रणव कुमार के मौजूदगी में निकला गया। उन्होंने कहा कि इस प्रभात फेरी से निश्चित तौर पर ग्रामीणों में श्रम जैसे मुद्दों के विरुद्ध किसी न किसी स्तर पर बुनियादी समझ विकसित होगी एवं शिक्षा के महत्व पर भी चिंतन करने हेतु प्रेरित होंगे। इस अवसर पर उममती खातून, हलीमा, फरमीना, मोर्तज आलम एवं किस्मती खातून सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Previous post बारसोई के बलतर में मनरेगा योजना से बनने वाली अमृत सरोवर तालाब का हुआ शुभारंभ
Next post बारसोई बीडीओ ने हरनारोई पंचायत का किया निरीक्षण
Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial